'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 1 May 2015

सुहास L.Y जौनपुर विकास रत्न से सम्मानित


 
 जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा निवर्तमान जिला अधिकारी सुहास एलवाई व ऋतु सुहास का सम्मान समारोह रात्रि में विवाह मैरेज हाल निकट राम चित्र मंदिर में सम्पन्न हुआ । संयोजक विवेक सेठ मोनू ने कहा कि संस्था द्वारा यहां की जन भावना को देखते हुए, मतदाता जागरुकता अभियान को एक नई दिशा देने के लिए ऋतु सुहास को अंगवस्त्रम व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जौनपुर को द्रुत गति से विकास एवं सौंदर्य के पथ पर अग्रसारित करनें वाले सुहास एलवाई को जौनपुर विकास रत्न के अलंकरण से अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एलवाई ने कहा कि किसी भी कार्य के सम्पादन में जितना महत्व टीम के लीडर का होता है उससे कहीं अधिक महत्व उस टीम में कार्य करनें वाले सदस्यों का होता है। टीम के सभी सदस्यों का व यहां की जनता का मुझे पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह से हम अपनें मिशन में सफल हुए। ऋतु सुहास ने कहा कि जौनपुर मेरे लिए यादगार स्थल बना रहेगा जहां भी मै जाऊगी यहां कि याद सदा आती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सुहास जी का कार्यकाल जिले में यादगार बन गया सबसे अहम बात यह है कि आप अधिकारियों कर्मचारियों व सभी का हौसला बढाते रहे जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती रही । मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासनिक सम्बन्ध ऐसा रहा जो अपने आप में एक अनुठी मिसाल है। नगर पालिका परिशद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि जौनपुर के विकास व सुंदरीकरण की ऐसी पहल की जो कि ऐतिहासिक है।सचिव राधेरमण जायसवाल , डा0 मदन मोहन वर्मा ,राजेन्द्र कपूर, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा0 शकुन्तला यादव, डा0 अजीत कपूर, डा0 एनके सिंन्हा, केके त्रिपाठी सहायक सूचना अधिकारी सहित शहर के कई संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *