अमरावती ग्रुप ने वितरित किया गरीबो को कम्बल
जौनपुर। अमरावती ग्रुप ने 21 dec.2014 को करंजाकला ब्लाक के हरदीपुर गांव में गरीबो को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर अमरावती ग्रुप के प्रबंध निदेशक रवि पाण्डेय ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इधर एक हफ्ते से कड़ाके की ठण्ड पड़ रहा है। ऐसे में गरीबो को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। इन गरीबो को ठण्ड से राहत देने के लिए आज यह कम्बल वितरण किया जा रहा है। उन्होने जिले के सामर्थवान लोगो से अपील किया कि वे भी अपने आसपास के गरीबो की जान बचाने के लिए इस तरह दान करके पुण्य के भागी बने। इस कम्बल वितरण कार्यक्रम की सबसे खास बात यह देखने को मिला यहां पर उपस्थि गांव के सभी बुजुर्ग आमंत्रित लोग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। सभी के हाथो कम्बल का
वितरण कराया गया।