DJ,DM,SP ने किया जिला जेल का निरीक्षण

जौनपुर जिला जेल में आज जिला जज डीएम एसपी समेत कई अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। आलाधिकारियों का अचानक जेल धमकने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक चले चेकिगं अभियान में काई संग्दिध सामग्री बरामद नही हुआ । इस दरम्यान कदियों को ठण्ड से बचाने का कड़ा निर्देश जेल प्रशासन को दिया साथ में खाने पीने और स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी अधिकारियों ने दिया। आज सुबह करीब 10 बजे जिला जज लुक्मानुल हक जिलाधिकारी सुहास एलवाई और एसपी बबलू कुमार जिला जेल पहुंचे। अधिकारियों का जेल पहुंचने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। तीनो अधिकारी जेल में करीब दो घंटे तक चप्पे चप्पे की तलासी लिया। उसके बाद कैदियो के खाने पीने और चिकित्सा सुविधा पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया।