आपकी तस्वीर कहीं पॉर्न वेबसाइट पे तो नहीं है?
आज इस ऑनलाइन के युग मैं फेस बुक ,टिविटर जैसी सोशल वेबसाइट पुराने दोस्तों से जुड़ने और नए दोस्त बनाने का बेहतरीन जरिया मानी जा रही है | नौजवान लड़के लड़कियों मैं तो यही होड़ लगी रहती है कि कौन कितना खूबसूरत लग रहा है? और सुंदर लगने के लिए तो फिर वैसे भी कम या तंग कपड़ों मैं तस्वीर खिंचवानी ज़रूरी हुआ करती है| पत्नी के साथ तस्वीर अगर फेसबुक पे ना डाली जाए तो जीने का मज़ा ही नहीं आता |
लेकिन ध्यान रखें |
अगर आप ने भी ऐसी तस्वीर अपने किसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पे डाल रखी है तो होशियार हो जाएं| अक्सर ख़बरों से सुनने में आता है कि ऐसी तसवीरें ग़लत हाथों मैं पड़ जाया करती हैं और संभव है कि आपकी तस्वीर किसी के पर्सनल कंप्यूटर के डेस्कटॉप या किसी पॉर्न वेबसाइट कि शोभा बढ़ा रही हो| या फिर किसी पोर्न सीडी के कवर की शोभा बनी हो |
ऐसे में आप समझ सकते हैं की आप का या आपकी बेटी और पत्नी का सोशल वेबसाइट पे अपनी तस्वीर डालना कितना खतरनाक हो सकता है ? तस्वीर यदि डालना ही हो तो ऐसी डालें जिनका ग़लत इस्तेमाल ना हो सके. यह तसवीरें कैसी होंगी यह शायद सभी समझते हैं|
