फेसबुक लाएगा नई गाइडलाइन्स
न्यू यॉर्क
1.39 बिलियन ऐक्टिव यूजर्स वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक गाइडलाइन जारी करेगा, जिसमें बताया जाएगा कि यूजर्स को किस तरह की चीजें वॉल पर पोस्ट नहीं करनी चाहिए। फेसबुक ने इससे पहले हिंसक और आपराधिक सामग्री बैन करने की कोशिश की थी।
उदाहरण के तौर पर देखें, तो कंपनी कई बार संशय में नजर आई है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सिर काटने के विडियो को शेयर करने दिया जाए या नहीं। कंपनी ने इसे बैन करने का फैसला लिया था। इससे पहले एफबी ने दिसंबर में रूस में एक पेज को ब्लॉक कर दिया था, जिसमें सरकार के खिलाफ विद्रोह को बढ़ावा दिया जा रहा था।
फेसबुक की ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट हेड मोनिका बिकर्ट ने कहा, 'हम सामुदायिक कार्यों के बीच एक बैलेंस बनाना चाहते हैं, लेकिन यह थोड़ा मुश्किल है।' उन्होंने बताया कि इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों को बहुत पहले ही हमारी सर्विस पर बैन किया जा चुका है, लेकिन नियम के मुताबिक उन्हें सपोर्ट करने वालों को भी बैन किया जाना चाहिए।