'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 18 March 2015


क्वॉर्टर फाइनल पर पड़ सकती है मौसम की मार

 मेलबर्न 
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होना वाला दूसरा क्वॉर्टर फाइनल मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। मेलबर्न का मौसम अचानक बदल गया है। यहां मंगलवार को दोनों टीमों की प्रैक्टिस वर्षा से प्रभावित हुई। बारिश की वजह से अगर मैच नहीं हो सका तो पूल स्टेज में ऊपर रहने वाली टीमों को फायदा होगा।
मौसम का मिजाज 
ब्यूरो ऑफ मेटीयोरॉलजी के एक प्रवक्ता क्रिस गॉडफ्रेड ने बताया कि मंगलवार की देर रात और बुधवार की सुबह पूरे विक्टोरिया में तेज आंधी आने की संभावना है। मेलबर्न के आसपास खुले और समुद्री इलाकों को चेतावनी जारी की गई है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार वाली इस आंधी से जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसलिए एहतियात बरतने को कहा गया है। मेट डिपार्टमेंट के मुताबिक अगले दो दिनों में 1 से 5 मिलिमीटर की बारिश हो सकती है। बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत तक बताई गई है और इस दौरान तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आ सकती है। मेलबर्न का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री तक रहने की संभावना है।
वर्षा का असर 
बारिश की वजह से मैच रुक-रुककर होता है तो दोनों टीमों कओ अपनी रणनीति पल-पल बदलनी होगी। यह लॉटरी की तरह होगा और इसमें किसी भी टीम को फायदा हो सकता है। अगर आसमान में बादल होंगे और तेज हवा चलेगी तो गेंदबाजों को काफी फायदा हो सकता है।
प्रैक्टिस हुई बाधित 
भारत और बांग्लादेश दोनों ने मंगलवार को एमसीजी पर अभ्यास था। सुबह बांग्लादेश की टीम को प्रैक्टिस करना था जबकि टीम इंडिया के लिए शाम 3.30 बजे से ऑप्शनल प्रैक्टिस का शेड्यूल था। मेलबर्न के मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन बाधित हुआ। बांग्लादेश की टीम ने शुरू में नेट्स किया लेकिन बूंदा-बांदी की वजह से उन्हें इंडोर जाना पड़ा। बारिश रुकी तो खिलाड़ी फिर नेट्स पर गए लेकिन दूसरी बार बूंदा-बांदी देर तक होती रही और क्यूरेटर को नेट्स की पिच ढकनी पड़ी। खिलाड़ियों ने मुख्य मैदान पर फील्डिंग ड्रिल करके समय बिताया।
फुटबॉल से काम चलाया 
उधर, भारतीय टीम का ऑप्शनल सेशन था लेकिन सारे खिलाड़ी मैदान पर आए। हालांकि, उनको नेट्स के दर्शन तक नहीं हुए और ना ही मुख्य पिच का नजारा देखने को मिली। सारी पिचें बारिश की वजह से ढकी थीं। भारतीय खिलाड़ियों ने थोड़ी देर फील्डिंग का अभ्यास करने के बाद अपना पसंदीदा काम किया। फुटबॉल खेलने उतर गए। बीच-बीच में हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन फुटबॉल जारी रहा। लगभग एक घंटे फुटबॉल खेलने के बाद आर अश्विन ने बीच मैदान पर थोड़ी देर तक एक स्टंप लगाकर बोलिंग का अभ्यास किया। बाकी खिलाड़ी बस की ओर रवाना हो गए।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *