प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का बोलबाला
जौनपुर। बसपा वाराणसी मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर अवनीश कुमार ने कहा कि पूरा प्रदेश अन्याय, अत्याचार से ग्रसित है। अगर इस जुल्म ज्यादती से प्रदेश को छुटकारा पाना है तो प्रदेश में होने वाले 2017 के चुनाव में बसपा की सरकार बनाकर पूरे प्रदेश को अमन चैन का पैगाम दें। वे बुधवार को नौपेड़वा स्थित स्व.राम किशोर स्मृति बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में बसपा मल्हनी की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गौतम ने कहा कि आगामी चुनाव फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। विशिष्ट अतिथि रमाशंकर राजभर ने कहा कि देश में अगर डा.अंबेडकर न होते तो पिछड़ी जाति का बेटा बोलने लायक नहीं होता। विवेक यादव, संग्राम गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता अमरजीत गौतम व संचालन डा.हंसराज भारती ने किया। इस दौरान ओम प्रकाश गौतम, तपेश विक्रम मौर्य, संतोष अग्रहरि, अजय कुमार भारती, अशोक गौतम, डा.अमरदेव गौतम, ज्ञान सागर अंबेडकर आदि मौजूद रहे