जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत नेत्र आपरेशन शिविर लगया गया जिसके अन्तर्गत 54 लोगों की आखों का आपरेशन कर लेन्स लगाया गया। संस्थाध्यक्ष सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायन्स क्लब द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर लगाकर गरीब लोगों की आंखों की स्क्रीनिंग कर मोतियाबिन्द रोगियों को चिन्हित कर जिला चिकित्सालय में उनकी आंखों का आपरेशन कर लेन्स लगाया गया जिससे उनकी आंखों में पुनः रौशनी लौट आई। नेत्र रोगियों की आंखों का आपरेशन नेत्र सर्जन डा0 दीप शिखा द्वारा किया गया। इस अवसर डा0दीप शिखा ने कहा कि उचित उपयोग एवं देख-रेख के अभावमें या खान-पान व रहन-सहन में लापरवाही की या फिर किसी और रोग या अन्य वजहों से दृष्टि दोष उत्पन्न हो सकता है जैसे दूर का साफ न दिखना, पास का साफ न दिखना, पास या दूर दोनों का धुंधला दिखना, ऐसी समस्यायें आनें पर तुरन्त आंख के चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए क्योकि यदि समय पर आपने सही उपचार अपना लिया तो हो सकता है कि आपका दृष्टि दोष ठीक हो जाय या फिर कम से कम आंख ज्यादा खराब होनें से बच जायेगी। उन्होने कहा कि मोतिया बिन्द आखों का आपरेशन समय से अवश्य करा लेना चाहिए। जिससे आंखों में रौशनी पूरी तरह आ जाये। डा0 अमित पाण्डेय ने कहा कि आंख शरीर का एक महत्व पूर्ण अंग है इसलिए आखों के प्रति विशेष सावधानी बरतेें। कार्यक्रम संयोजक संजय श्रीवास्तव रहे । इस अवसर पर मनोज चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव, गोपी चन्द्र साहू, सुभाष सिंह, राधे रमण जायसवाल, डा0 वीएस उपाध्याय, डा0 मदनमोहनवर्मा, डा0 अजीतकपूर, डा0एनके सिंन्हा, शकील अहमद, महेन्द्र नाथ सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।
.jpg)