'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 10 March 2015

बड़ी टीमें फेल, आयरलैंड के ओपनर्स ने किया भारत के खिलाफ कमाल

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाते हुए पहले विकेट के लिए स्टर्लिंग के साथ 89 रनों की साझेदारी की
आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाते हुए पहले विकेट के लिए स्टर्लिंग के साथ 89 रनों की साझेदारी की

हैमिल्टन
वर्ल्ड में लगातार चार मैच जीतने में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहम भूनिमा निभाई है। भारतीय गेंदबाजों ने अब तक हुए चारों मैचों पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज जैसी दिग्गज टीमों के ओपनर्स को 50 रनों की साझेदारी भी नहीं बनाने दी। लेकिन मंगलवार को हैमिल्टन में आयरलैंड के बल्लबाजों ने वह कर दिखाया जिसे करने में बड़ी टीमें नाकाम रही हैं।

जी हां, आयरलैंड के ओपनर्स ने इस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए किसी भी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड बनाया। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 15 ओवरों में करीब 6 की औसत से 89 रन बनाए।
यह इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज शमी और उमेश यादव के खिलाफ खुलकर बैटिंग की और शानदार स्ट्रोक्स खेले।
इससे पहले भारत जिन चार मैंचों में खेला है, उनमें पाकिस्तान का पहला विकेट 11 रन पर गिरा, साउथ अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 12 रन, यूएई का 7 रन और वेस्ट इंडीज का 8 रनों पर ही गिर गया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान को 224, साउथ अफ्रीका को 177, यूएई को 102 और वेस्ट इंडीज को 182 रनों पर ही समेट दिया था।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *