पिकेट के निकट दुकान में सेधमारी
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से दुकानदारों में भय व्याप्त है। भण्डारी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक पखवारे के भीतर पांच चोरियां हो चुकी हैं। सुतहट्टी तिराहे पर स्थित एक पान और तम्बाकू की पुरानी दुकान में सेध काटकर हजारों का सामान और आठ हजार रूपये नकद पार कर दिया गया। जिस दुकान से चोरी हुई उसी के निकट पीकेट पर सिपाहियों की तैनाती पूरी रात रहती है। शहर के मोहल्ला पान दरीबा निवासी बाल मुकुन्द चैरासिया की सुतह्टी तिराहे पर पान की दुकान है। रविवार की रात 11 बजे दुकान बन्द हो गयी। बालमुकुन्द ने बताया कि सोमवार को सवेरे उसने जब दुकान खोला तो देखा कि पीछे से सेध लगायी गयी है । चोरों ने गल्ले में रखा 8 हजार रूपये, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू , बिस्कुट, चाकलेट आदि हजारों का सामान गायब किया गया। आस पास के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में 15 दिन में पांच चोरियां हुई है। चोर आये दिन किसी न किसी दुकान से माल साफ कर रहे है। घटना की जानकारी भण्डारी पुलिस चैकी को दे दी गयी है।
.jpg)