अहमर बने युवजन सभा सदर के अध्यक्ष
जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा की एक बैठक शनिवार को सपा सदर चुंगी पर आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने किया। उन्होने भुड़कुड़हा निवासी मो0 अहमर को विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान सभा सदर के अध्यक्ष गजराज यादव ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष को विशेष दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हिसामुद्दीन शाह, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, जिला सचिव रोहित सिंह, विजय यादव, डा0 रेयाज आलम, सरोज अहमद, राजनाथ यादव, शकील अहमद, परमेन्द्र मौर्य, नौशाद अहमद, हिसामुद्दीन सिद्दीकी, मुदब्बीर आदि लोग मौजूद रहे। संचालन हफीज शाह ने किया।
