नीम के पेड़ से टकरायी जिला जज की कार
भदोही। जिले में जिला अदालत में तैनात जिला जज की कार बुधवार को ज्ञानपुर कोतवाली के वेदपुर गांव में एक किशोर के बाचाने में नीम के पेड़ से जा टकराई। हलांकि उसमें जिला जज सवार नहीं थे। लेकिन उनका चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में भर्ती कराया गया है।
गोपीगंज थाने के सोनखरी गांव निवासी जिला जज का चालक कमलेश कुमार कार में आयी गड़बड़ी को दुरुस्त कराने बुधवार की दोपहर भदोही जा रहा था। जैसे कार भदोही-गोपीगंज मार्ग के वेदपुर गांव के पास पहुंची। उसी दौरान एक किशोर साइकिल लेकर सड़क पर आया। किशोर को बचाने में कार का चालक अपना संतुलन को दिया। जिससे कार सड़क के किनारे नीम के पेड़ से जा टकरायी। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने जख्मी चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चालक की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है