40 केन्द्रों पर होगी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा विशेष चयन प्रारम्भिक परीक्षा
जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सचिव लोक सेवा आयोग उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा प्राप्त सूचनानुसार 29 मार्च रविवार को राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा विशेष चयन प्रारम्भिक परीक्षा दो सत्रों में पूर्वान्ह 9ः30 से 11ः30 बजे तक तथा अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक जनपद के 40 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों पर पालीवार प्रश्नपत्रों को कोषागार के डबल लाॅक से प्राप्त कर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र ब्यवस्थापक प्राप्त करेगे। इसके अतिरिक्त उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर सुचितापूर्ण, सुचारूरूप एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का उत्तरदायित्व भी दिया गया है। इस कार्य हेतु सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की परीक्षा को सुचारूरूप से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध मे 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। तैनात सेक्टर मजिस्टेªट में रमेश कुमार तहसीलदार बदलापुर को तिलकधारी पीजी कालेज हुसैनाबाद, ब्लाक ए एवं बी, अशोक उपाध्याय उप निदेशक कृषि प्रसार को तिलकधारी पीजी कालेज एजी बिल्डिंग ब्लाक ए एवं बी हुसैनाबाद, एसएन0चैधरी परियोजना निदेशकतिलकधारी महिला महाविद्यालय ब्लाक ए एवं बी हुसैनाबाद तथा मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंण्टर कालेज, कड़ेदीन शर्मा तहसीलदार केराकत को तिलकधारी कालेज आफ लाॅ जफराबाद मार्ग पीलीकोठीभारती महिला पीजीकालेज भारती नगर नियर इग्लिश क्लब, गिरजा इण्टरमाडियेट कालेज बाजिदपुर तिराहा, रामबाबू त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा को बीआरपी इं0कालेज, मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय जौनपुर, टीडी इंण्टर कालेज ब्लाक सी, एचपीसिंह महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्रनगरपालिका बालिका उमा विद्यालय, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल ब्लाक ए एवं बी, रामजीत मौर्य तहसीलदार मडि़याहूं को महाराणा प्रताप इंका ब्लाक ए एवं बी, नेहरू बालोद्यान इंकालेज, बीएनदूबे सहायक श्रमायुक्त राजा कृष्ण दत्त पीजी कालेज, राजा कृष्ण दत्त इंका, राज कान्वेन्ट इंटर कालेज, आरएयादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को डाॅ0 अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज, रजा डीएम शिया इंका, डाॅ0 रिजवीलरनर्स एकेडमी मंडी नसीब खां, मीना रिजवी शिया गल्र्स हाई स्कूल मण्डी नसीब खां, सुधीर राय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नई इकाई को राजकीय बालिका इंकालेज, नगरपालिका इंकालेज, एकेसिंह जिला पंचायतराज अधिकारी को मोहम्मद हसन पीजी कालेज ब्लाक ए एवं बी, मोहम्मद हसन इं0कालेज ब्लाक ए एवं बी, आरबीसिंह बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी पुरानी इकाई को माॅ दुर्गा जी सीनियर सेकेन्ड्री विद्यालय ब्लाक ए,बी, एवं सी शाहगंज रोड सिद्दीकपुर तथा अखिलेश प्रताप सिंह जिला गन्ना अधिकारी को जनक कुमारी बाल शिक्षा उमाविद्यालय, टीडीइं0कालेज ब्लाक ए एवं बी हेतु सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है। परीक्षा से संबंधित गोपनीय अभिलेख को को डबल लाॅक में रखने एवं परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर भेजवाने के लिए शिव सिंह उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है। समस्त तैनात मजिस्टेªट 29 मार्च को प्रथम प्रश्नपत्र के लिए प्रातः 6ः30 बजे तथा द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए पूर्वान्ह 11ः30 बजे कोषागार में उपस्थित होगे। गंगाराम गुप्त अपर जिला मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी सम्पूर्ण ब्यवस्था के प्रभारी होगे।