अवैध गैस सिलेण्डर की बिक्री जोरो पर
जौनपुर । शहर में घरेलू गैस सिलेन्डरों की लगातार हो रही किल्लत से परेशान हो रही घृहणियों की दिक्कत को दूर करनें के प्रशासन द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा है। गैस गोदामों पर छापेमारी कर गैस सिलेन्डरों की संख्या पर अनियमियता, घटतौली की जांच नहीं की जा रही है। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में अवैध तरीके से छोटे और बड़े सिलेण्डर बेचे जा रहे है। इतना ही नहीं छोटे सिलेण्डरों में बड़े सिलेण्डरों से रिफिलिग का खेल भी चल रहा है। अवैध गैस बेचने वालों में कुछ चर्चित चेहरे भी है। ये लोग अपने गोदाम में सैकड़ों की संख्या में सिलेण्डर रखकर खुलेआम बेचते है लेकिन प्रशासन इस ओर से लापरवाह बना रहता है।
