फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के जैगहां बाजार में स्थित अभिषेक फर्नीचर हाउस में बीती रात आग लग गयी।जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है।
सीमा से सटे कादनपुर (आजमगढ़) निवासी मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा रोज की भांति शुक्रवार को सायं दुकान बंद करके घर चले गये।रात्रि एक बजे के करीब किसी ने फोन से मिथिलेश को दुकान में आग लगने की जानकारी दी।जबतक वह दुकान पर पहुंचते आग ने पूरा विकराल रूप ले लिया था।आग इतनी विकराल थी कि छत की पटिया तक उड गयी।भुक्तभोगी के अनुसार इस अगलगी में पौने दो लाख रुपए की क्षति हुई है।
