लंदन : मरते वक्त लोगों को कैसा महसूस होता होगा? यह सवाल सुनने में भले ही बड़ा अजीब लगे, लेकिन इसे जानने के लिए बेचैन रहने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक इंग्लैंड के 22 साल के एलायसन ने 2 बार मौत के मुंह में जाकर लौट आए। आपको बता दें कि दोनों मौकों पर साइंस ने भी उन्हें मरा हुआ मान लिया।
पहली बार ऐसा तब हुआ, जब वह मोटरसाइकिल ऐक्सिडेंट में मरे मान लिए गए थे। इस घटना के कुछ साल बाद वह दवाइयों के ओवरडोज के कारण मृत करार कर दिए गए थे।
एलायसन ने अपने दोनों अनुभवों के बारे में कहा कि मरने के वक्त कुछ भी महसूस नहीं होता है। बस, अंधेरा छा जाता है और आपके दिमाग में कुछ भी ख्याल नहीं होता है।
दो मिनट के लिए 2 बार मर चुके एलायसन साथ ही यह भी कहते हैं अंधेरा छाने के बाद ऐसा लगता है जैसे आप कभी होश में नहीं आने वाले हैं।
नजदीक से मौत को महसूस करके के बाद एलायसन यही कहते हैं कि उन्होंने मौत को स्वीकार लिया है।
