'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 30 March 2015

बलात्कार व गैगेस्टर के दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर । सरपतहां थाने की पुलिस ने एक महिला के साथ बालात्कार करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ऑफिस से आये मेल के अनुसार थाना सरपतहा में मु0अ0सं0 65/15 धारा 363/366/376 भादवि व 4 पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त विपिन वर्मा पुत्र गजराज वर्मा ग्राम चिल्ली रामपुर थाना सरपतहा जौनपुर फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तारी हेतु सरपतहा पुलिस सम्भावित स्थानो पर दविश की कार्यवाही कर रही थी। आज उ0नि0 नरेन्द्र राय को जरिए मुखबीर सूचना मिली की अभियुक्त विपिन इस समय गलगला सहिद के पास मौजूद है। औऱ कही जाने के फिराक में है। इस सूचना पर उ0नि0 नरेन्द्र राय मय हमराह आरक्षी के गलगला सहिद से अभियुक्त विपिन उपरोक्त को समय 05.35 पर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को सम्वन्धित न्यायालय भेजा जायेगा। इस के अतिरिक्त गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त विक्की उर्फ राजकपूर पुत्र रामकुमार ग्राम घासमण्डी थाना शाहगंज जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को सम्वन्धित न्यायालय भेजा गया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *