कोर्ट की सख्ती के बाद अदालत में खुद पेश हुए केजरीवाल और सिसोदिया
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली
मानहानि के मामले की सुनवाई कर रहे दिल्ली के एक कोर्ट द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया आज अदालत में पेश हुए । गौरतलब है किअदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों के कोर्ट में पेश न होने पर कड़ा रुख अपनाया था। कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव को कानून की कद्र नहीं है। इन तीनों को 2 बजे तक अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया था।
एक वकील द्वारा दायर मानहानि के एक मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और 'आप' नेता योगेंद्र यादव के गैर-हाजिर रहने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने यहां तक कहा था कि इन लोगों के मन में कानून के प्रति जरा भी सम्मान नहीं है।
गौरतलब है कि केजरीवाल, सिसोदिया और यादव ने वकीलों की हड़ताल का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी थी। मगर कोर्ट ने कहा कि इनकी गैर-मौजूदगी की वजह वाबिज नहीं है। कई बार व्यक्तिगत पेशी के लिए न आने से खफा कोर्ट ने तीनों नेताओं को 2 बजे तक कोर्ट में पेश होकर गैर-हाजिर रहने की वजह बताने को कहा। ये तीनों नेता जमानत पर हैं। इसके बाद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तो कोर्ट में पेश हो गए, लेकिन योगेंद्र यादव नहीं आए।
क्या है मामला?
कोर्ट में ऐडवोकेट सुरेंदर कुमार शर्मा की तरफ से मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। ऐडवोकेट शर्मा का आरोप है कि साल 2013 में आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने पर्चा भी भर दिया था। लेकिन बाद में उनका टिकट वापस ले लिया गया। शर्मा का कहना है कि इसके बाद अखबारों से बात करते हुए इन नेताओं ने ऐसी भाषा इस्तेमाल की, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।