जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के अवसर पर बुधवार को शीतला चौकिया धाम व परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर में दर्शन-पूजन को भारी
भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान देवी के जयकारे से पूरा परिसर गूंज रहा था। वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा सप्तशती श्लोक के सस्वर पाठ से
वातावरण धर्ममय होता रहा। घंट-घड़ियाल की आवाज काफी दूर तक गूंज रही थी। उधर लोगों ने अपने-अपने घरों पर कलश स्थापना करके
नौ दिवसीय देवी पूजन कर रहे हैं। प्रात: उठकर स्नान आदि करके तमाम लोगों ने दुर्गा मंदिरों में जमकर जल चढ़ाया। शहर के पांचों
शिवाला, बारीनाथ मठ, जागेश्वर नाथ मंदिर, ओलंदगंज के चौरा माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट, हनुमान घाट, अचला देवी
घाट समेत विभिन्न मंदिरों में भी महिलाएं और पुरुषों ने देवी को जल चढ़ाया। शीतला चौकिया धाम और मैहर देवी मंदिर परमानतपुर में
सुबह पौ फटने से पूर्व ही श्रद्धालु हाथ में माला, फूल, चुनरी, नारियल, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि के साथ पूजन किया।