बच्चों ने जगाई शिक्षा की अलख
जौनपुर। सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपद के परिषदीय स्कूलों में रैली निकालकर बच्चों ने शिक्षा की अलख जगाई और अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं का आकर्षक नारों से इलाका गूंज उठा। सिकरारा के बांकी स्थित एनपीआरसी (संकुल) से पांच विद्यालयों के छात्रों ने रैली निकाला। इसमें शामिल बच्चे मम्मी-पापा भूल न जाना, हमको स्कूल जरूर पहुंचाना जैसे नारे लिखी तख्तियां व बैनर लेकर गांवों में भ्रमण किया। रैली का शुभारंभ संकुल प्रभारी चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने हरी झंकी दिखाकर किया। प्राथमिक विद्यालय बांकी, पांडेयपुर, हसनपुर, बथुआ तथा जूनियर हाईस्कूल बांकी के बच्चों के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस मौके पर सह समन्वयक सुशील उपाध्याय, प्रभु नारायण ¨सह, चंदन ¨सह, संदीप कुमार आदि सक्रिय रहे। इसी क्रम में बरईपार क्षेत्र के खपरहां न्याय पंचायत में बैनर, तख्ती और नारों के साथ सब पढ़ें, सब बढ़ें का नारा बुलंद किया। न्याय पंचायत स्तरीय रैली में आधा दर्जन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। वरिष्ठ सह समन्वयक सुशील उपाध्याय ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर भानु प्रताप ¨सह, सीता देवी, सत्यभामा ¨सह, ऊषा पाल, सत्य प्रकाश दुबे आदि ने भ्रमण किया। बदलापुर के प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार में प्रधानाध्यापिका डा.विभा शुक्ला, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन राधा यादव, प्राथमिक विद्यालय भेलूपुर के एबीआरसी उमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में रैली निकालकर बच्चों को जागरूक किया गया। मड़ियाहूं क्षेत्र के कटघर गांव से गंगापुर गांव तक रैली निकाली गई। इसमें पन्ना लाल चौरसिया, दशरथ ¨सह, ओम प्रकाश यादव, बृजेश ¨सह, संध्या ¨सह, रेश्मी देवी आदि शामिल रहीं। मछलीशहर के दाऊदपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय द्वारा रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक शेषधर शुक्ल के नेतृत्व में निकली रैली में छात्रों ने आकर्षक नारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल मोहम्मद, हरिश्चंद्र, राजन, सरिता, राजेश, जय¨सह, चंद्ररेखा आदि शामिल रहीं। प्राथमिक विद्यालय चंदवक से निकली रैली चंदवक बाजार, अहिरौली, खलियाखास, हरदासीपुर होते हुए ब्लाक संसाधन केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर यादव के साथ प्रधानाध्यापक सतिराम निषाद, एबीआरसी अशोक ¨सह, भूपेंद्र ¨सह, विजय यादव आदि शामिल रहे।
