'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015


बच्चो के स्वास्थ्य से किया जा रहा है खिलवाड

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्वमाध्यमिक विद्यालय महिमापुर मे मिड डे मिल का खाना बच्चो को कचरे मे वैठाकर पोलिथिन मे परोसा जाता है। एक तरफ सरकार स्वइन फलू के मछ्रदेनजर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है तो वही दूसरी तरफ वच्चो के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है। इस विद्यालय मे 1मार्च से 13 मार्च तक भोजन बना ही नही। बच्चो को भोजन मानक को ताक पर रखकर घटिया किस्म का दिया जा रहा है कुछ बच्चे भोजन खाते है ।
भारत सरकार के सहयोग से यूपी सरकार प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को दोपहर का भोजन विद्यालय में ही दिया जाता। इन बच्चो को भोजन का मिनू और उसका मानक सरकार ने तय कर रखा है साथ खाना बनाने से लेकर बच्चो को खाने के लिए बर्तन भी सरकार मुहैया कराती है। लेकिन आज खुद अपने आंखो से देख लिजिये जहां पर बच्चो को भोजन कराया जा रहा है वहां भारी गंदगी का अम्बार है। जो पकवान परोषा गया है। उसकी क्वालिटि बहुत की घटिया है। साथ ही बच्चो के थाली की जगह पोलिथिन में भोजन परोसा गया है। प्रधानाध्यापक सूबेदार सिंह ने वताया कि वर्तन खरीदा ही नही गया। जो बच्चे वर्तन लाते है उन्हे वर्तन मे जो नही लाते है दोने मे भोजन दिया जाता है। भोजन न बनने के वारे मे पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने कहा प्रधान से पूछे जब प्रधान से साफ सफाई व भोजन न बनने के वारे मे पूछा गाया तो उन्हो ने बताया कि यहा का सफाई कर्मी कही और लगा दिया गया है और भोजन के वारे मे बताया कि सरकार पैसा देगी तो भोजन बनेगा नही देगी तो भोजन नही बनेगा
इस मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जाँच कराने की बात कही है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *