ससुरालियों ने दामाद व बेटी को गोलियों से भुना, मनाई खुशी
अमृतसर: जिला अमृतसर देहाती के थाना लोपोके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जिसमें अपने घर वालों की रजामंदी के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले गुरजंट सिंह व उसकी पत्नी मंजीत कौर निवासी छिड्डन को आज गुरजंट सिंह के ससुराल वालों ने गोलियों से मौत के घाट उतार दिया।
गंभीर रूप से घायल हुए विवाहित जोड़े पर मंजीत कौर के घर वालों ने जमकर तेजधार हथियार भी चलाए और मार डालने के उपरांत खुशी मनाते हुए डांस किया।। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व गुरजंट सिंह ने मंजीत कौर के साथ अदालत में विवाह रचाया था। कुछ माह पूर्व ही वे दोनों वापस अपने घर आए थे। मंजीत कौर को दवाई दिलवाने के लिए वह आज अमृतसर आया और शाम 7 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था।
रास्ते में मंजीत कौर के पिता व सगे-संबंधी हथियारों से लैस खड़े थे जिन्होंने दोनों को घेरा और खेतों में ले गए। जहां उन पर अंधाधुंध गोलियां चला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी मृतक गुरजंट सिंह के परिवार वालों ने दी। पुलिस ने मंजीत कौर के पिता, ताया, चाचा व भाइयों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।