'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


किसानों को मुफ्त मिले खाद बीज

जौनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और 9 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। सभा को समबेधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के दाम बढ़ा दिये गये और किसान परेशान हो रहा । उसे वापस लिया जाय। विधवा , विकलांग, वृद्धा व समाजवादी पेशन आदि कई महीनों से बन्द कर दिया गया है। लाभार्थी परेशान होकर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। आगामी रवि फसल के लिए किसान मजदूरों को निःशुल्क खाद, बीज उपलब्ध कराया जाय। गरीब असहाय व्यक्तियों की लड़कियों की शादी के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 30 हजार रूपये किया जाय। अनुदान के आवेदन पत्रों का लापरवाही के कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के अन्र्तगत गरीब परिवारों के दरवाजे तक निःशुल्क विद्युतीकरण कराया जाय। विभाग की लापरवाही के कारण सोहासा, गुलरा, भीखपुर, मसीठा, पुरऊपुर, छनेहरा आदि गांवों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। उसे तत्काल कराया जाय। आंगनवाड़ी द्वारा संचालित केन्द्रों पर घोर लापरवाही की जा रही है। न तो पोषाहार वितरित किया जाता है न तो केन्द्र खुल रहे है। इस मामले की जांच करायी जाय, जिस केन्द्र पर 15 बच्चों से अधिक न पाये जाय उसे बन्द कर दिया जाय। वक्ताओं ने कहा कि सतहरिया औद्योगिक केन्द्र में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है इनसे 12 घण्टे काम लेने के बाद 200 रूपया ही दिया जा रहा है जबकि कम्पनी द्वारा आठ घण्टे का कार्य 300 रूपया देने का प्राविधान है। इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाय। सभा को कृपा शंकर पाण्डेय, राम आसरे चैहान, चन्द्रकला, कलावती, उमादेवी, सुशीला आदि ने सम्बोधित किया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *