पूर्व सैनिक की आत्महत्या की धमकी
जौनपुर। भूमिधरी पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान चल रहे पूर्व सैनिक ने परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी दी है। शाहगंज के जैनपुर निवासी शिव मूरत पूर्व सैनिक है। आरोप है कि उनकी जमीन पर एक जनप्रतिनिधि व पुलिस की शह पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। अधिकारी शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं कर रहे है। शिवमूरत ने सेना के अधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की है। उन्होने चेतावनी दिया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लेगें।