समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, किया निस्तारण
जौनपुर । जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने शनिवार को समाधान दिवस के बाबत बक्शा एवं जफराबाद थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर भूमि सम्बन्धित दो दर्जन विवादों के निस्तारण की सुनवाई करते हुये पुलिस व राजस्व की टीम गठित करके आज तथा अवशेष प्रकरण कल हर हालत में मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश कर पथरगड्डी कराने के बाद किसी पक्ष द्वारा हटाने पर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। अधिकारीद्वय ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने समाधान दिवस के रजिस्टर में मुख्य सचिव के आदेश की प्रति अवश्य रखें। साथ ही अपने उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर लेखपाल के थानावार रोस्टर प्राप्त करले। सभी प्रार्थना पत्र देने वाले अपने मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। इस अवसर पर प्रशासनिक, पुलिस सहित राजस्व विभाग के तमाम अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।