विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
जौनपुर। जनपद के करंजाकला विकास खण्ड के मोमिनपुर में संचालित इन्द्रा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जहां मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रभावती पाल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके बल पर किसी मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सामान्य ज्ञान के जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रथम बच्चों को साइकिल, द्वितीय व तृतीय को क्रमशः सीलिंग फैन व सोलर लाइट देने के साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में डिक्शनरी दिया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. रवि प्रकाश ने कहा कि अपने लिये तो सभी शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन जो समाज के लिये करता है, वह अपने आपको अमर कर लेता है। इस मौके पर बच्चों ने पर्यावरण, अंधविश्वास, शिक्षा, दहेज, एकांकी नृत्य, कौव्वाली प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। अतिथियों का स्वागत अनीता पाल एवं स्वागत भाषण राम आसरे भारद्वाज ने किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार के संयोजकत्व में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ यादव एवं संचालन डा. अतुल प्रकाश ने किया। इस अवसर पर सुबाष पाल, बेचन पाल, भूपेन्द्र पाल, राम आसरे यादव, शिक्षक नेता अरविन्द शुक्ल, राज बहादुर यादव, रामजस यादव, रविन्द्र नाथ, मेवा लाल, डा. हरिदास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में शैलेन्द्र पाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।