आधा दर्जन थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, कई को मिली नयी तैनाती
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने जनपद की कानून व्यवस्था को और दुरूस्त बनाने के लिये रविवार को आधा दर्जन थानेदारों के कार्यक्षेत्र को परिवर्तित कर दिया। आरक्षी अधीक्षक मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक मंजय सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, निरीक्षक ओंकार सिंह को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक मडि़याहूं, निरीक्षक विजय उपाध्याय को सरायख्वाजा से क्राइम ब्रांच तैनात किया गया है। इसके साथ ही उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र को जफराबाद से सरायख्वाजा, उपनिरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव को महराजगंज से जफराबाद, उपनिरीक्षक रविन्द्र श्रीवास्तव को मछलीशहर से मुंगराबादशाहपुर, उपनिरीक्षक किशोर कुमार चैबे को हेल्पलाइन वायरलेस शाखा से बक्शा, उपनिरीक्षक योेगेन्द्र बहादुर सिंह को सिकरारा, उपनिरीक्षक शिवानन्द यादव को सिकरारा से महराजगंज व उपनिरीक्षक श्रीधर पाण्डेय को मुंगराबादशाहपुर से मडि़याहूं तैनात किया गया है।