'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015

रैना की होने वाली पत्नी की तस्वीर इटरनेट पर हुई वायरल

जालंधर. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाल सुरेश रैना की तस्वीर इटरनेट पर वायरल हो गई हैं। सोमवार को फेसबुक पर रैणा और प्रियंका की फोटो साथ लगाई दिखाई दी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भले ही विश्वकप में चौके-छक्के जड़कर लोगों का दिल जीत रहे हैं लेकिन रियल लाइफ में जनाब का विकेट गिर गया है। जी हां दोस्तों आपका चहेता हिटर अब किसी के नैनों में उलझ गया है और उन नैनों को जिंदगी भर के लिए अपने जीवन की आंखें बनाने जा रहा है।
सुरेश रैना के घरवालों ने मेरठ की रहने वाली प्रियंका चौधरी से उनकी शादी फिक्स कर दी है और खबर आ रही है कि विश्वकप के तुरंत बाद यानी की 3 या 8 अप्रैल को रैना की शादी हो जायेगी। शादी लखनऊ में होगी इसलिए रैना के घर पर इन दिनों उनकी शादी की जबरदस्त तैयारियां चल रही है। मेरठ की रहने वाली हैं प्रियंका आपको बता दें कि प्रियंका चौधरी का परिवार मेरठ के ही सुशांत सिटी कॉलोनी में रहता है, प्रियंका नीदरलैंड के एम्सर्टडम में एक बैंक में अधिकारी हैं वो दो भाई और एक बहन हैं। प्रियंका नीदरलैंड के एम्सर्टडम में एक बैंक में अधिकारी उनके बड़े भाई का नाम अभिषेक चौधरी है जो कि चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और छोटे भाई विवेक चौधरी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि भले ही रैना की शादी की भनक मी़डिया को देर से लगी हो लेकिन उनकी शादी में आने का निमंत्रण यूपी के मुखिया अखिलेश यादव को पहले ही मिल चुका है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *