'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


स्पीकर ने सांसदों से पूछा, आपको लट्ठ लाकर दूं क्या?


नई दिल्ली 
लोकसभा में गुरुवार को उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की बेमकसद बहसबाजी बंद करवाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दोनों को बाहर जाकर लड़ने के लिए कहना पड़ा। सदस्यों के बीच तीखी तकरार और आरोपों-प्रत्यारोपों से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्या वे दोनों के हाथ में लट्ठ दे दें। दोनों ही पक्षों को महिलाओं के साथ ऐसी नृशंस घटनाओं पर सियासत न करने की भी उन्होंने ताकीद की। 
पश्चिम बंगाल में नन के साथ रेप के बाद एक साध्वी के साथ दुर्व्यहार और हत्या का मामला सदन में बीजेपी की तरफ से शून्य काल में एस एस अहलुवालिया ने उठाया। उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय नन के साथ दुष्कर्म की घटना का शोर ठंडा भी नहीं पड़ा था कि राज्य के बर्धमान जिले के कटवा में एक 75 वर्षीय साध्वी के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हो गई।
अहलुवालिया का कहना था कि एक महिला सीएम की सरकार में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जिसे सरकार रोक पाने में नाकाम रही है। ऐसे में राज्य की सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने अहलुवालिया के बयान का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह रेप का नहीं, मर्डर का मामला है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है। 
इसके बाद दोनों सांसदों के बीच आपस में खासा विवाद शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करने लगे। स्पीकर ने बीच बचाव करने की काफी कोशिश की, दोनों को काफी समझाया लेकिन दोनों में से किसी सांसद ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार स्पीकर सुमित्रा महाजन बोल पड़ीं, 'मैं दोनों के हाथ में लठ लाकर दे दूं क्या? लड़ना है तो बाहर जाकर लड़ो। दोनों सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। यह सदन इसके लिए नहीं बना है।' इसके बाद दोनों सांसद नरम पड़े।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *