'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


दलितों ने एसपी से लगायी गुहार

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की दलित बस्ती में दबंगों ने आपसी रंजिश को लेकर दुकान का सामान फेककर ताण्डव मचाया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भयभीत दलितों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी। उक्त गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बीते 16 मार्च को सांय अतुल की मोटर साइकिल की सीट किसी ने फाड़ दिया। इसकों लेकर अतुल,गुलाब, अभिषेक टकलू , पप्पू निवासी राम नगर भड़सरा थाना लाइन बाजार आकर गालियां देते हुए मारे पीटे। चन्द्रजीत की दुकान ग्राम मुस्तफाबाद में घुसकर तोड़ फोड़ किया। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया और धसमकी दी गयी कि थाने जाने पर जान से मार दिया जायेगा। उन्होने बताया कि मारपीट करने वाले दबंग सोनकर बस्ती में आकर छेड़ख्वानी करते हैं। दलित बस्ती का रास्ता खटिक बस्ती से होकर जाता है जब लड़कियां और औरते जाती हैं तो अशोभनीह हरकत करते है। इससे दलित भयभीत है। यदि पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। दलितों ने एसपी से मांग किया कि हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दज्र कराकर गिरफ्तारी करायी जाय। प्रदर्शन करने वालों में चनद्रजीत, चन्द्रशेखर, कमलेश, लाीमनि, अनीता, प्रेमा, प्रभावती सहित दर्जनों महिलायें मौजूद रही।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *