'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015


महिला के पेट से निकला तीन किलो का ट्यूमर




जौनपुर। चिकित्सक को धरती के भगवान की जो संज्ञा दी गयी है, उसका उदाहरण आये दिन देखने व सुनने को मिलता रहता है जिसके क्रम में एक और चिकित्सक ने एक मरीज का सफल आपरेशन करके उसे नया जीवनदान दिया है। यह चिकित्सक नगर के बाबूपुर (निकट सीएमओ आफिस) में स्थित नीलकण्ठ हास्पिटल के डा. एससी अग्रवाल हैं जिन्होंने जनपद के ही बभनौली (डमरूआ) गांव निवासी अशोक प्रजापति की पत्नी मीता प्रजापति के पेट में नासूर बने 3 किलो का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवनदान दिया। हालांकि मरीज जनपद के अलावा गैर प्रान्तों में उपचार करा चुकी थी लेकिन राहत उसे यहां मिली। आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। डा. अग्रवाल ने बताया कि इस सफल आपरेशन को करने वाली टीम में उनके साथ डा. अल्का अग्रवाल, डा. श्याम कुमार पाण्डेय, डा. जगदीश सिंह आदि भी शामिल रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *