इस चमत्कारी एप ने छोड़ा 'Whatsapp' और 'Facebook' को पीछे!

नई दिल्ली: डिजिटल दुनिया में हर रोज एक से एक मोबाइल एप लांच हो रहे हैं। परन्तु एक ऐसी एप लांच हुई कि इसने एक महीने के अंदर ही नये रिकार्ड बना दिए।
इस चमत्कारी एप का नाम है 'हॉटस्टार', जो स्टार इंडिया की तरफ से विश्व कप मैच की एक वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है। दुनिया के सिर विश्व कप का रोमांच ऐसा सिर चढ़ कर बोल रहा है कि इस एप ने डाऊनलोडिंग में सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जितनी तेज़ी के साथ इस एप को डाउनलोड किया गया है उतना तो यूजर्स ने व्हॉटसेएप्प और फेसबुक जैसी मशहूर ऐपस को भी तवज्जो नहीं दी थी।
यह एप आईसीसी विश्व कप 2015 के शुरू होने से पहले 1 फरवरी को लांच हुई थी और एक महीने में इस को 10 मिलियन (1 करोड़) यूजर्स ने डाउनलोड किया है। विश्व कप के शुरू होने से 9 दिनों के बाद 1 करोड़ दर्शकों ने हॉटस्टार पर लॉग-आन किया। इस एप के रिकार्ड पीछे भारतीय कप्तान एम.एस धोनी का हाथ भी रहा, जो इस एप के विज्ञापन में नजऱ आते हैं।