'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 10 March 2015


शाहीपुल पर पोस्टर चिपकाने वालों को नोटिस जारी करने एवं लोक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने हेतु होगा मुकदमा दर्ज
जौनपुर . जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा आज जौनपुर शहर का भ्रमण उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंहए सीओसीटी ए0के0सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सी0बी0सिंह,अधिशासी अभियंता विद्युत वी0के0सिंह,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ल के साथ किया गया। शाहीपुल पर पोस्टर चिपकाने वालों को नोटिस जारी करने एवं लोक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने हेतु मुकदमा दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया। कोतवाली चौराहे एवं चॉद मेडिकल चौराहे से खम्भे, तार व ट्रांस्फारमर शीघ्र शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। बड़ी मस्जिद रोड को साफ.सुथरा रखनेएकूडादान रखने एवं अतिक्रमण हटवाने का निर्देश अधि0अधिकारी नगरपालिका को दिया तथा तत्काल कार्य शुरू भी कराया। बड़ी मस्जिद तिराहे;मो0हसन कालेज से पहलेद्ध परए बड़ी मस्जिद तिराहा मल्हनी रोड पर लेखपाल रामनरायन व संजय राय से पैमाइश कराकर निशान लगवाया गया। लोगों को स्वतः अतिक्रमण हटाने हेतु दो दिन का समय दिया गया। लोगों ने अतिक्रमण हटाना शुरू भी कर दिया। मौके पर दो मंजिले भवन की छत हटाई जा चुकी है। दो दिन में अतिक्रमण न हटाने पर बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया जायेगा तथा ब्यय की वसूली भी की जायेगी। पचहटिया तिराहे पर सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु आर्किटेक्ट एवं डा0 शकुन्तला यादवए डा0 रामअवध यादव के साथ निरीक्षण कर प्लान तैयार किया गया शीघ्र ही शहर के द्वार आजमगढ़ रोड पर स्थित यह तिराहा अत्यंत भव्य एवं आकर्षक दिखेगा। इसके निर्माण के लिए अवध हास्पिटल को नामित किया गया है। भण्डारी स्टेशन पर आटो एवं बाइक स्टैण्ड के ब्यवस्थापन हेतु स्टेशन अधीक्षक एवं जी0आर0पी0इन्स्पेक्टर के साथ स्थल देखा गया। अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों को भण्डारी चौकी इन्चार्ज द्वारा चालान व सीज की कार्यवाही की गयी। उक्त जानकारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ल ने दी है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *