मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की विभागवार, विन्दुवार कार्यों की गहन समीक्षा-डीएम
जौनपुर. आज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मा0 मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम, मा0 जनेश्वर मिश्र योजना,मनरेगा, इन्दिरा आवास,लोहिया आवासए समाजवादी पेंशनए सभी प्रकार की छात्रवृत्तिए वृद्धावस्था पेंशनए विधवा पेंशनए किसान क्रेडिट कार्डए कौशल विकास योजना, नेडा, पेयजल योजना,राजीवगांधी विद्युतीकरण योजनाए,कार्यदायी संस्थाओं के वित्तीय वर्ष 2012.13 व 2013.14 एवं 2014.15 के विभागवार, विन्दुवार कार्यों की गहन समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समयवद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करेंए धन उपलब्ध रहने के बावजूद कार्य न पूर्ण करने वाले संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए संबंधित सचिवों को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को दिया। 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा किया तथा सभी अधिकारियों का समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करते हुए लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सहायक अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम आर0एन0 यादव को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांकी को इसी मार्च में हरहालत में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उनके एम0डी0 को पत्र प्रेषित करने के साथ ही मा0 उच्च न्यायालय में एम0डी0 को उत्तरदायित्व निर्धारित करने के संबंध में काउण्टर लगाने का निर्देश दिया। समाजवादी पेंशन में 2700 लाभार्थियों के खाते 13 मार्च तक ठीक कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। सहायक श्रमायुक्त बी0एन0दूबे ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम 1996 में माह फरवरी 2015 में शिशु हितलाभ योजना के अन्तर्गत 125ए मातृत्व हितलाभ योजना में 33ए निर्माण कामगार बालिका आशीर्वाद योजना में 32ए मेघावी छात्र पुरस्कार योजना में 120 तथा सौर ऊर्जा सहायता योजना में 125 कुल 435 आवेदन पत्र लाभान्वित किये जाने हेतु प्राप्त हुए है। डीण्पीण्आरण्ओण् ए0के0सिंह को स्वच्छ शौंचालय को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सेवायेजन अधिकारी को कौशल विकास 45 लोहिया गांवों में प्रशिक्षण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मनरेगा में सोशल आडिट एवं कार्य का फोटोग्राफ के साथ द्वितीय किस्त की मांग कार्यदायी संस्था करें। मुख्य विकास अधिकारी मनरेगा के तहत कार्य करने वाली संस्थाओं की समीक्षा करके रिपोर्ट दें। लघु सिचाईए रेशमए मत्स्य विभाग अपने कार्य 20 मार्च तक हरहालत में पूर्ण करें। मनरेगा में खराब प्रगति प्राप्त करने वाले धर्मापुरए सिकराराए बदलापुरए सुइंथाकलाए मछलीशहरए मड़ियाहूंए करंजाकला के खण्ड विकास अधिकारी को प्रगति लाने का निर्देश दिया। राजीवगांधी विद्युत योजना फेस.2 13588 के स्थान पर 8158 लाभार्थी करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। साथ ही 300 मजरों में कोई भी विद्युत कनेक्शन से वंचित न रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान कामधेनु एवं मिनी कामधेनु योजना में 20 मार्च तक बैंक द्वारा स्वीकृतध् धनराशि खाता में भेजने की सूचना देगे। उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि रामपुर में कृषि फार्म मरम्मत के लिए 2ण्90 लाख रू0 प्राप्त है कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाय। 12 एवं 19 मार्च को लोहिया ग्रामों में बैंक के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प लगाया जायेगा। पीडी एस0एन0चौधरीए को फूलों एवं सब्जियों के खेती के लिए महिला समूहों का गठन करने का निर्देश दिया। अगले वर्ष 22 आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण आरण्ईण्एसण् द्वारा कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस एवं जन शिकायतों के सुनवाई में प्राप्त हो रहे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में विलम्ब करने वाले अधिकारियों को सचेत किया कि निर्धारित अवधि में गुणवत्तायुक्त शिकायतों का निस्तारण करें। सभी कल्याण विभाग से सम्बधित अधिकारियों को निदेशित किया कि लाभर्थियो के गलत खाते के कारण लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये उनके बैंक खाते तत्काल ठीक करवाये। जिलाधिकारी ने जमीन सम्बन्धी विवाद के लिए डीडीओ तेजप्रताप मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया है। कार्यदायी संस्था तत्काल उनसे सम्पर्क करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तवए डीएफओ ए0के0सिंहए डीडीओ तेजप्रताप मिश्रए,पीडी एस0एन0चौधरी,डीएसटीओ आर0एन0यादव,डिप्टी कलेक्टर ममता मालवीय,जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।