रेलवे लाइन पर बिखरा मिला डाक विभाग का बंडल
जौनपुर। रेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही रविवार को देखने को मिली। ट्रेन से लादकर भेजा जा रहा डाक विभाग का बंडल रेलवे लाइन पर बिखरा हुआ मिला। इसे देखने ग्रामीण जुट गए। वहीं सूचना पर रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन मास्टर जलालगंज ने सभी बंडलों को अपने कब्जे में ले लिया। बंडल किस ट्रेन से कहां से कहां जा रहा था, इसे लेकर देर शाम तक खोजबीन होती रही, ¨कतु कुछ पता नहीं चला।
वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड स्थित जलालगंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार को अपराह्न करीब दो बजे डाक विभाग का बंडल गिर पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक करीब डाक विभाग का 9 बंडल पड़ा था। इसमें कुछ खुला हुआ था। जिसमें आधार कार्ड, सर्विस के आवेदन पत्र, एलआईसी के कागजात आदि शामिल था। बंडल किस ट्रेन से गिरा था, यह पता नहीं चल पाया।
उधर यह जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सहायक स्टेशन मास्टर जलालगंज मनोज कुमार ने फौरी तौर पर अपने किसी कर्मचारी को भेजकर स्टेशन से करीब 50 मीटर उत्तर गिरे हुए डाक बंडलों को मंगवा लिया।