महिला दिवस पर बनाया मानव श्रृंखला
जौनपुर। तिलकधारी महिला विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में रविवार को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं और मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीतिक शास्त्र टीडी कालेज डा0 चन्द्र लेखा तथा महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर महिला शसक्तीकरण हेतु शपथ लिया। इसके पश्चात कालेज के उमानाथ सिंह सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा0चन्द्रकला सिंह ने स्वयंसेविकाआंे से कहिा कि अगर हम शिक्षित नारियां एक प्रतिशत समाज में बदलाव ला पायें तो इस महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। इस मौके पर डा0 विश्नोई ने गीत के माध्यम से नारी की महानता को बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 प्रमिला पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किया। डा0 राजश्री ने आज के समय में महिलाओं को आत्म सम्मान हेतु जागृत होने की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी डा वनिता सिंह, डा मोहम्मद हसीन खां,कार्यक्रम समन्वय के दिशा निर्देश पर आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अमित, रेखा, कन्हैया, सोमारू, किरन आदि उपस्थित रहीं। संचालन डा0 मधुलिका सिंह ने किया।
