'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 18 March 2015


आजम खान के खिलाफ पोस्ट पर यूपी पुलिस ने 11वीं के छात्र को जेल भेजा

(फाइल फोटो)
 रामपुर
तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर की पुलिस ने 11वीं के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बरेली के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र पर यह कार्रवाई प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक लड़के को सोमवार सुबह उसके घर से अरेस्ट करके गंज कोतवाली थाने के लॉक अप में रखा गया था। गंज कोतवाली के एसएचओ दिनेश कुमार शर्मा ने कहा, 'पोस्ट में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल की गई थी और आजम खान के बारे में गलत बातें कही गई थीं।' स्टूडेंट की उम्र कितनी है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
छात्र के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा 44 ए और आईपीसी की धाराओं 153 ए, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को उसे अडिशनल चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। कोर्ट में लड़के के परिजनों ने बताया कि उसने वह पोस्ट अपलोड नहीं की थी, बस कहीं और से शेयर की थी। कोर्ट ने लड़के को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छात्र के पिता ने बताया, 'पुलिस ने हमें अंधेरे में रखा। सोमवार शाम उन्होंने हमारे घर पर छापा मारा और बेटे को ले गए। हमें बताया गया कि उसने आजम खान के खिलाफ सोशल नेटवर्गिंक साइट पर कुछ आपत्तिजनक कॉन्टेंट डाला है। उन्होंने यह भी बताया था कि रामपुर में मंत्री के सामने पेश करने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा।'

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *