जब गूगल ने मुझसे कहा "प्रूव करो कही आप रोबोट तो नहीं" !
जौनपुर ! जौनपुर की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट जनलोकपाल न्यूज़ को सफलता मुकाम तक पहुचने के लिए मैं पूरी तत्परता के साथ लगा हूँ !लेकिन मेरी इस तत्परता से गूगल को भी आस्चर्य होने लगा है ,१८मार्च को न्यूज़ की मेरी स्पीड को देखकर गूगल ने मुझसे प्रश्न पुछा की कही मैं कोई रोबोट तो नहीं?
जनलोकपाल न्यूज़ वेबसाइट को सफलता के इस मुकाम तक पहुचने के लिए सभी व्यूअर का धन्यवाद !
