'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 26 March 2015

पायलट की हालत विगड़ी , सिटी स्टेशन पर सवा दो घंटे खड़ी रही उपासना एक्सप्रेस

जौनपुर । लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग स्थित सिटी स्टेशन पर उपासना एक्सप्रेस डाउन ट्रेन के लोको पायलट की हालत गुरुवार को बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सवा दो घंटे बाद असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन लेकर रवाना हुआ। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस अवधि तक यात्री गर्मी और अव्यवस्था के चलते हलकान रहे। देहरादून से हावड़ा तक जाने वाली उपासना डाउन ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से लोको पायलट श्याम करन कश्यप (32) निवासी फैजबाग थाना बाजाखाना जनपद लखनऊ लेकर चला। उसे ट्रेन को मुगलसराय तक लेकर जाना था, ¨कतु ट्रेन दोपहर 12 बजे जैसे ही लखनऊ-वाराणसी रेल प्रखंड स्थित सिटी स्टेशन के आउटर पर रुकी कि श्याम करन के शरीर में तेज दर्द होने लगा। पीठ, सीना सहित शरीर के अधिकांश हिस्सों में तेज दर्द होने लगी। उसने सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। साथ ही ट्रेन आगे ले जाने में असमर्थता जाहिर कर दिया। लोग कुछ समझते कि उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसे देख हरकत में आए स्टेशन प्रशासन ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब घंटेभर उपचार के बाद हालत में कुछ सुधार आया। 2 बजकर 15 मिनट पर असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन को लेकर गंतव्य को रवाना हुआ। इस दौरान स्टेशन पर समुचित व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। लोग मजबूरी में धूप से बचने के लिए ट्रेन के समीप रेल पटरियों के किनारे बैठे रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *