'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


ढूहा ढहने से किशोर की मौत

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव में मिट्टी का ढूहा ढह जाने से एक वनवासी किशोर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। उक्त गांव निवासी जिलेदार मुसहर का 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को मिट्टी के ढूहे में घुसकर चिडि़या पकड़ रहा था कि अचानक मिट्टी भरभरा कर बैठ गयी और तीनों मलवे में दब गये। शोर मचाने पर आस पास के लोग मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला लेकिन एक की तब तक मौत हो चुकी थी। अन्य दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *