कांग्रेस पहले अपने मां बाप को खोजे : लक्ष्मीकांत बाजपेयी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी आज जौनपुर में थे। वे एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले अपने मां बाप को खोजे उसके बाद भाजपा के सांसदो को खोजे। हम आप को बताते चले कि दो दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मछलीशहर के सांसद रामचरित्तर निषाद को खोजने के लिए केराकत तहसील में एक रैली निकाली थी। इस सवाल को सुनते ही श्री बाजपेयी कांग्रसियों पर भड़क गये। उन्होने सीधा कहा कि भठ्ठा पारसौल में मोटर साईकिल पर बैठकर जाने वाले राहुलगांधी आज जब अतिवृष्टी से किसानो की कमर टूट गयी है तो वे कहा है।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि आज लोग भूमि अधिग्रहण मामले पर किसानों को भरमा रहे है। जब यह बिल पिछली सरकार ने ही पास किया था। मेरी सरकार ने किसानो को चार गुना मुआवजा और किसान के एक बेटे का नौकरी देने का काम रही है।
मेरठ नर संघार के दोषियों को कोर्ट द्वारा बरी किये जाने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि यह तत्कालिन सरकार की जांच ऐजेसिंयों की खामियों का नतीजा है ।
