युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जौनपुर। जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के कोइलारी गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय संजीव वर्मा नशे की लत में फंस गया था। शनिवार को दोपहर में सन्नाटा देखकर उसने अपने बरामदे में रस्सी से फांसी का फन्दा बनाया और झूल गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने संजीव की लाश लटकती देखी तो कोहराम मच गया।