ट्रेन के आगे कूद वृद्ध ने दी जान
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आ रही ट्रेन के सामने कूदकर एक वृद्ध ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दिया। कटे हुए शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोहासा ग्राम निवासी 68 वर्षीय शोभनाथ मिश्र शनिवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और जब नीलान्चल एक्सप्रेस आयी तो उसके सामने छलांग लगा दिया। उनका हाथ पैर कट गया और तत्काल मौत हो गयी। इस दौरान चर्चा रही कि पारिवारिक कलह की वजह से शोभनाथ ने आत्मघाती कदम उठाया है।