'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 16 March 2015

15 जुलाई से पहले कर लें शादी, फिर एक साल तक नहीं शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल जुलाई तक ही शादी के मुहूर्त है इसके बाद एक साल तक इंतजार करना पड़ेगानई दिल्ली। यदि आप शादी इस साल शादी करने का प्लान बना रहे हैं तो जुलाई से पहले ही कर लें, क्योंकि इसके बाद पूरे एक साल तक कोई शुभ मूहूर्त नहीं। इस साल 15 जुलाई के बाद राशियों पर बुरा असर पड़ने वाला है जिसके तहत मंगल कार्य करना वर्जित होगा।

ज्योतिषियों ने कियाखुलासा-
ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल 15 जुलाई से गुरू सिंह राशि में विचरण करने जा रहा है। इसके चलते कई राशियों समेत शादी जैसे मंगल कार्याें पर बुरा असर पड़ने वाला है। ज्योतिष में इस बुरे समय के दौरान सभी मंगल कार्य वर्जित बताए गए हैं।

अगस्त 2016 तक रहेगा असर-
ज्योतिषियों के मुताबिक मंगल कार्याें पर यह असर अगस्त 2016 तक रहेगा। इनमें शादियां करना भी वर्जित होगा।

इवेंट मैनेजमेंट फेडरेशन की फूली सांसे-
ज्योतिषियों की इन बातों से इवेंट मैनेजमेंट फेडरेशन की सांसे फूल चुकी है। देश में इस बिजनेस का सालाना टर्न ओवर लगभग 600 से 700 करोड़ का है। लेकिन अब पूरे एक साल तक शादियां और शुभ कार्य वर्जित होने से यह बिजनेस चिंता में आ चुका है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *