बाप रौब से बोला, पढ़ेगी नहीं तो मरेगी बेटी

मथुरा। यह दृश्य है उत्तर प्रदेश के मथुरा का। ...जब बेटी की शिक्षा की सरकारी पहल पर एक बाप जल्लाद बन गया।
शनिवार को मथुरा के गांव नगला माना में जब बच्ची ने स्कूल जाने से इन्कार किया तो बाप गुस्से से भर उठा। पहले बेटी को जानवरों की तरह पीटा। फिर हाथ-पैर बांधकर बाइक पर लादा और कई किलोमीटर तक बाइक दौड़ाता रहा।
मासूम बच्ची बिलखती रही, मगर जल्लाद बाप को दया नहीं आई। जब बेटी को इस तरह सजा देने के बारे में पूछा तो बाप रौब से बोला, पढ़ेगी नहीं तो मरेगी बेटी।
यह फोटो खींची है छायाकार मनोज चौहान ने।