भारतीय फैंस से 'डरे' माइकल क्लार्क ने अपने फैंस से समर्थन मांगा
सिडनी
सिडनी में गुरुवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारतीय दर्शकों के संख्या के मामले में स्थानीय दर्शकों को पीछे छोड़ देने की उम्मीद है। यह बात ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को परेशान कर रही है।
क्लार्क सिडनी में उमड़ने वाले भारतीय दर्शकों की संख्या से इस कदर चिंतित हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कंगारू टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैदान में आने की अपील की है।
क्लार्क और डेविड वॉर्नर ने ट्वीट करके कहा, 'मैं सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों से गुरुवार को एससीजी को गोल्ड कलर में रंग देने की अपील करता हूं। हमें आपके समर्थन की जरूरत है। #goldout' इस हैशटैग का इशारा ऑस्ट्रेलियन टीम की जर्सी के रंग से है। हालांकि मजेदार बात यह है कि इस ट्वीट ने भारतीय ट्विटर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर ज्यादा खींचा है।
आयोजकों का मानना है कि 42 हजार की क्षमता वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की अब तक बिकी टिकटों में से 70 फीसदी टिकटें भारतीय फैंस ने खरीदी हैं। जिससे इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि गुरुवार को सिडनी में कोलकाता के इडेन गार्डन जैसा माहौल पैदा हो जाए। अगर अतीत की तरह सेमीफाइनल में भी एससीजी पर स्पिनरों को मदद मिली तो सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ऐसा लग सकता है कि वे अपने ही घर में मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की समर्थक बर्मी आर्मी की तर्ज पर भारत की स्वामी आर्मी के संस्थापक सदस्यों में से एक कार्तिक अय्यलासोम्याजुला ने भविष्यवाणी करते हए कहा कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंडियन फैंस से काफी मुश्किलें होने वाली हैं।
कार्तिक ने सिडनी के डेली टेलिग्राफ समाचारपत्र से कहा, 'यह बहुत ही कोलाहलपूर्ण होगा, बहुत ही बेचैन करने वाला। उनके लिए (ऑस्ट्रेलिया) यह किसी विदेशी मैच जैसा होगा।' 'ड्रमर्स मैदान के चारो ओर चक्कर काटेंगे और लोग भारत के द्वारा बनाए हर रन और उनके द्वारा लिए गए हर विकेट का जश्न नाचकर, गाकर और चीयर करके मनाएंगे।' 'लोग मैच को लेकर दीवाने होने जा रहे हैं।'
मेलबर्न स्थित आईटी प्रफेशनल कार्तिक ने कहा कि क्लार्क और वॉर्नर द्वारा ऑस्ट्रेलियाई फैंस से की गई अपील दिखाती है कि मेजबान टीम कितनी चिंतित है। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से उन ट्वीट्स से निश्चित तौर पर पता चलता है कि वे (भारतीय फैंस) संख्या में ज्यादा होंगे।' उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इससे बड़ा मैच नहीं हो सकता।'
कार्तिक ने कहा कि गुरुवार को एससीजी में आने वाले ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पता चलेगा कि साउथ एशिया में क्रिकेट का मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा, 'इस देश ने क्रिकेट के लिए इस तरह का समर्थन या वातावरण नही देखा होगा।' 'आपको उस तरह के अहसास के लिए भारतीय उपमहाद्वीप जाना पड़ेगा। इसलिए हम उस वातावरण को प्रभावशाली तरीके से सिडनी में ला रहे हैं। यह अद्भुत होगा।'
कार्तिक ने कहा कि लोग अभी भी टिकटों को खरीदने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय शहर में यह हॉटेस्ट टिकट है।'
भारत ने 2011 में उपमहाद्वीप में हुए वर्ल्ड कप को जीता था और रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अहमदाबाद में हुए क्वॉर्टर फाइनल में हराया था।