जौनपुर। जिले के थाना खेतासराय पुलिस ने नबालिग लड़की को बरामद करते हुए उसे भगा लाने के आरोपी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार धारा 363,366, भादवि अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग का अभियुक्त राजकुमार हरिजन पुत्र मेवालाल हरिजन निवासी उमरी थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर को मड़हौरा, खेतासराय क्षेत्र की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप मंे कल देर रात रेलवे स्टेशन खेतासराय से उपनिरीक्षक एचएल गौंड व महिला आरक्षी द्वारा पीडि़त लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि लड़की को बहला फुसला कर वह वाराणसी ले जा रहां था। बरामद लड़की का मेडिकल परिक्षण कराकर गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।