गौराबादशाहपुर(जौनपुर): निशान गांव में पुत्र की पिटाई का उलाहना देने गए दलित मां-बाप की दबंगों ने पिटाई कर दी। मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे परिवार की सुनवाई न होने पर निशान गांव के सैकड़ों दलितों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। गांव के कुछ बच्चे गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के खेत के पास क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद कथित दबंग के खेत में चली गई जिस पर उसने शिवनाथ (14) पुत्र कतवारू को पीट दिया। घर पहुंचकर शिवनाथ ने अपने माता-पिता को घटना की सूचना दी। इस पर कतवारू तथा उसकी पत्नी कलावती उलाहना लेकर गए जहां दबंगों के परिवार ने उलाहना लेने की बजाय उल्टा उन दोनों को ही मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर लेकर घायल परिवार जब थाने पहुंचा तो वहां मामला दर्ज करने में हीलाहवाली की जाने लगी। इस पर गांव से सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित दलितों ने थाने पर प्रदर्शन कर दिया। समाचार संप्रेषण तक थानाध्यक्ष दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाने के प्रयास में लगे थे और लगभग 50 दलित थाने में जमे हुए थे।
