'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Saturday, 28 March 2015

अटल को मिला भारत रत्न, भाजपा गदगद

 
जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंण्डित अटल बिहारी बाजपेयी को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न दिये जाने पर भाजपाजनों ने जिला कार्यालय ओलन्दगंज पर खुशी का इजहार कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता व खुटहन के ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने जिला सदस्यता प्रमुख सुशील उपाध्याय को 16 हजार सात सौ भाजपा सदस्य बनाकर पत्रक सौपा और जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का गौरव प्राप्त किया। प्रमुख रमेश सिंह ने बताया कि पार्टी की सदस्यता लोग खुद आगे आकर ले रहे है। यह सदस्यता 15 से 25 मार्च के बीच किया गया। उन्होने कहा कि अटल जी को भारत रत्न मिलने से देश का गौरव बढ़ा है और कार्यकर्ता तथा आम लोग खुश है। पार्टी के सेवा में लिए सदैव समर्पित रहेगें और आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनायेगी तभी प्रदेश में खुशहाली आयेगी। सदस्यता प्रमुख ने कहा कि अब तक जिले में व्यक्तिगत सदस्यता रमेश सिंह द्वारा किया गया है। इनकी व्यक्तिगजत सदस्यता आ जाने से शाहगंज विधान सभा के दो मण्डल सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। सभी कार्यकर्ता सदस्यता फार्म अपने मण्डल में जमा कर दें। जिला मंत्री मानिक चन्द सेठ, नगर अध्यक्षक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार कर अटल जी को भारत रत्न देकर कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर अजीत सिंह, नरेन्द्र दुबे, राजवीर दुर्गवंशी, संदीप तिवारी, धर्मपाल चैधरी, गौरव श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, डा0 जान्हवी श्रीवास्तव, सरोजलता विश्वकर्मा, संन्तोष आर्य, अमित श्रीवास्तव, विष्णु गुप्ता, बसन्त प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *