जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुआकला सराय अहमद गांव में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर बने रेलवे के केबिन में अराजक तत्वों का जमघट लग रहा है जहां अपराधी नशीले पदार्थो का सेवन कर असलहा लहराते रहते है। इस बारे में पुलिस को संभ्रान्त लोगों ने जानकारी दी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस वहां नहीं गयी। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन अप्रिय घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। उक्त मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास बने केबिन पर बदमाशों का कब्जा हैं । वे यही पर असलहा रखकर गांजा, शराब पीते है और आने जाने वालों को धमकाते और छेड़खानी भी करने से बाज नहीं आते। इस समय पुलिस वसूली में व्यस्त है। गश्त नहीं हो रही है। पिकेट भी सूना पड़ा रहता है। इलाका राम भरोसे चल रहा है। अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दी गयी तो उसने कहा कि पहुंचकर छान बीन की जायेगी लेकिन कई दिन बाद भी बदमाशों का गिरोह यहां अपना ठिकाना बनाकर अराजकता का बढ़ावा देकर शान्ति व्यवस्था के लिए खतरा बना हुआ है।